महिंद्रा ने पेश की इतनी सस्ती Scorpio Facelift, दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
May 10, 2014
एक फिल्म को लेकर अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन में हो गई अनबन !
May 12, 2014
Show all

सलमान के शो बिग बॉस में अश्लीलता की हद पार ! देखिए वीडियो

मुंबई (14 नवंबर): बिग बॉस 11 में सलमान की नाक के नीचे खुलेआम हो रही रही है अश्लीलता जिसकी वजह से दबंग खान काफी ख़फा हैं। दरअसल सलमान के शो बिग बॉस सीज़न-11 में पुनीष और बंदगी नाम के ये दो कंटेस्टेन्ट खुलकर एक दूसरे के साथ कोज़ी हो रहे हैं.। वो सलमान के शो में एक दूसरे के साथ सरेआम किस करने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं

हालांकि लास्ट वीकेन्ड सलमान ने बिग बॉस के लव बर्ड्स पुनीष और बंदगी को वॉर्निंग दे दी थी लेकिन शॉकिंग बात ये है कि सलमान के अल्टीमेटम का भी दोनों पर नहीं हुआ है कोई असर। सलमान के शो से जाते ही बिग बॉस के ये लव बर्ड्स एक दूसरे के साथ बेहद नॉटी बातें करते हुए आए नज़र ।

पुनीश और बंदिगी को सारी हदें पार करते देखा गया शायद ये दोनों भूल गए हैं कि वे नेशनल टीवी पर हैं। वीडियो में दोनों सोफे पर बैठे हुए दबी हुई आवाज में बातें कर रहे हैं। वे एक-दूसरे को देखकर इशारे भी करते दिखे । इस दौरान पुनीश ने ऐसी बात कह डाली कि देखने वाले को भी शर्म आ जाए पुनीश बंदिगी से शॉर्ट्स उतारने के लिए कहते हैं । वीडियो में पुनीश उनके कान में कहते हैं, शॉर्ट्स उतार दो जिसपर बंदगी कहती हैं, उतारने के लिए बटन खोलने होंगे, जिप भी खोल दूं वैसे भी बेहद शॉट है, उतारने में दिक्कत नहीं होगी फिर बंदगी पूछती है टॉप उतारने की जरूरत नहीं है? पुनीश कहते हैं, जरूरत है फिर बंदगी कहती हैं मैं वो भी उतार दूंगी वीडियो में दोनों किस भी करते दिखे ।




क़रीब 25 साल से बॉलीवुड में राज कर रहे सलमान को आजतक कोई भी फिल्म में किस सीन या भी बेडरूम सीन देने को राज़ी नहीं कर पाया है। हाल ही में सलमान ने रेस-3 के मेकर्स को भी कर दिया था क्लियर कि उनकी फिल्म में किसी भी तरह की अश्लीलता नज़र नहीं आनी चाहिए । हाल ही में सलमान को टाइगर ज़िन्दा है के डायरेक्टर ने कटरीना के साथ किसिंग सीन देने के लिए भी कहा था.. लेकिन सलमान ने मिस कैफ के साथ भी ऐसा करने से मना कर दिया था ।

हद तो ये है कि सलमान जिस प्रोजेक्ट से जुड़ जाते हैं… वो उसमें दूसरों को भी ऐसा करने से मना कर देते हैं… सलमान ने फिल्म हीरो से डेब्यू करने वाले सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी के साथ ऐसा ही किया था.. सलमान ने अपने प्रोडक्शन की इस फिल्म में अतिया और सूरत के किसिंग सीन पर कैन्ची चला दिया था

Translate »