चंडीगढ़,7 फरवरी:- लुधियाना नगर निगम चुनाव हेतू भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष विजय सांपला की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य राष्ट्रीय सचिव तरूण चुघ, प्रदेश महामंत्री संगठन दिनेश कुमार, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मदन मोहन मित्तल, मनोरंजन कालिया, अश्वनी शर्मा, कमल शर्मा, प्रदेश महामंत्री केवल कुमार व जीवन गुप्ता, प्रदेश सचिव विनीत जोशी तथा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष मोना जयसवाल विशेष तौर पर मौजूद थे।
प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला द्वारा प्रदेश चुनाव समिति के परामर्श से तय की गई 32 उम्मीदवारों की सूची को जारी करते हुए प्रदेश सचिव विनीत जोशी ने बताया कि इस सूची में 16 महिलाएं व 7 दलित उम्मीदवार हैं, जिनमें
वार्ड नंबर 8 से श्री यशपाल चौधरी,
वार्ड नंबर 10 से स. गुरबख्श सिंह बिल्ला,
वार्ड नंबर 11 से श्रीमती मीनू जैन,
वार्ड नंबर 15 से श्रीमति पूजा राए,
वार्ड नंबर 16 से श्रीमती साक्षी जुल्का,
वार्ड नंबर 20 से मुनीष बेदी,
वार्ड नंबर 24 से श्री अमित शर्मा,
वार्ड नंबर 43 से श्रीमती स्वर्णजीत कौर,
वार्ड नंबर 51 से श्रीमती रमनदीप कौर काका,
वार्ड नंबर 52 से गुरप्रीत शिंदर राजू,
वार्ड नंबर 56 से दविन्द्र जगगी,
वार्ड नंबर 57 से श्रीमती मंजू अग्रवाल,
वार्ड नंबर 58 से राजीव कालरा,
वार्ड नंबर 59 से श्रीमती प्रभजोत कौर,
वार्ड नंबर 61 श्रीमती शिखा जैन,
वार्ड नंबर 62 श्री ओम प्रकाश रतरा,
वार्ड नंबर 64 से श्री संजय कपूर,
वार्ड नंबर 65 से श्रीमती रेणू बांसल,
वार्ड नंबर 66 से श्री भूपेन्द्र सिंह,
वार्ड नंबर 69 से श्रीमती रंजना पंछी,
वार्ड नंबर 76 से श्री कुशागर कश्यप,
वार्ड नंबर 82 से श्री संजय गौंसाई,
वार्ड नंबर 83 से श्रीमती पम्मी वर्मा,
वार्ड नंबर 84 से श्री सुरेन्द्र अटवाल,
वार्ड नंबर 85 से श्रीमती सुनीता रानी,
वार्ड नंबर 87 से श्रीमती रानी,
वार्ड नंबर 89 से श्रीमति प्रेम शर्मा ,
वार्ड नंबर 90 से श्री अवतार किशन तारी,
वार्ड नंबर 91 से श्रीमति रूपमदीप कौर,
वार्ड नंबर 92 से श्री जतिन्द्र कुमार कतना,
वार्ड नंबर 94 से श्री दमन कपूर,
वार्ड नंबर 95 से श्री अशोक कुमार को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।