December 10, 2019
मुठभेड़ में बलात्कारियों और डॉक्टर के हत्यारों को मारने के लिए यूथ अकाली दल ने हैदराबाद पुलिस का किया समर्थन।चैनल88
December 10, 2019
Show all

Hero I-League2019-20:-पंजाब एफ़.सी ने चैंपियन चेन्नई एफ.सी को 3-1 से हराया।चैनल88

लुधियाना 10 दिसंबर,चैनल88न्यूज़ ( ब्यूरो ):- गुरु नानक स्टेडियम में फुटबॉल आई लीग के तहत पंजाब एफसी व गत चैंपियन चेन्नई एफसी के बीच बहुत ही तेज तर्रार मुकाबला खेला गया।जिसमें पंजाब की टीम विरोधी टीम के खिलाफ लगातार जोरदार हमले करते हुए आखिर में 3-1 से जीत प्राप्त करने में सफल रही। इस मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और विरोधी पोस्टों पर लगातार हमले किए। लेकिन पहले 70 मिनट तक कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी आखिर 78वें मिन्ट में पंजाब की ओर से संजू प्रधान द्वारा डाले गए कॉर्नर को फॉरवर्ड खिलाड़ी डीका ने गोलपोस्ट में पहुंचा कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। जिसके तुरंत बाद चेन्नई की टीम की ओर से किए गए जोरदार हमलों के दौरान 85वें मिन्ट में पेड्रो ने अपनी टीम के लिए बाल गोल पोस्ट में डालकर स्थानीय प्रशासकों की खुशी को ग्रहण लगा दिया।जिसके पश्चात मैच और भी रोमांचिक होता चला गया। और दोनों ही टीमों की तरफ से हमले तेजी के साथ किए जाने लगे। लेकिन पंजाब की टीम आज रुकने के मूड में नहीं थी जिस उपरान्त जल्दी ही पहले 87वें मिनट फिर 91वें में मिनट में गोल दागकर 3-1 की बढ़त बनाते हुए अपनी जीत सुनिश्चित कर दी। इसके बाद भले ही चेन्नई एफसी द्वारा गोल करने की बहुत कोशिश की गई लेकिन पंजाब टीम के गोलकीपर किरण लिंबू द्वारा इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई टीम के कई अच्छे मूव को नाकाम कर दिया गया। अपने इसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच भी नवाजा गया मैच के बाद चेन्नई एफसी के कोच ने भी पंजाब की टीम को बधाई दी और कहा कि यह टीम इस बार भी बड़ी टीमों को मात देने में सक्षम है।

Translate »