भाजपा नेता कमल चेतली की सीलिंग पर अकाली भाजपा ने घेरा लुधियाना निगम। चैनल88
December 17, 2019
एसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ का हुआ निधन।चैनल88
December 20, 2019
Show all

डीका के दो गोल से जीता पंजाब एफसी;1-0 से एरोज़ को हराकर खेला रोमांचक मैच। चैनल 88

लुधियाना 16 दिसंबर,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो) :- महानगर के नानक स्टेडियम में हो रही फुटबॉल हीरो आई लीग में पंजाब एफसी व इंडियन एरोज के दरमियान हल्की ठंड में बहुत ही गर्मजोशी के साथ रोमांचक मुकाबला खेला गया।जिसमें उम्मीद के मुताबिक पंजाब की टीम ने लगातार अपना दबदबा बनाए रखा और अच्छे मूव बनाते हुए विरोधी टीम की परीक्षा लेते रहे। लेकिन ऐरोज़ के गोलकीपर सहित डिफेंस ने भी शानदार बचाव करते हुए मध्यांतर तक पंजाब की टीम को गोल करने से रोके रखा। इस बीच इंडियन ऐरोज को भी कुछ अच्छे मौके मिले लेकिन वह वह भी उसे गोल में तब्दील नही कर सके। दूसरे हाफ के शुरू से ही दोनों टीमों ने अपनी अपनी कोशिशें जारी रखी। इस बीच फिर से पंजाब एफसी ने कई बार गोल करने के मौके गंवा दिए। मैच का टाईम निकलता देख खिलाड़यों सहित स्थानीय दर्शकों के सांसे भी तेजी के साथ चलने लगी।क्योंकि अंक तालिका के ऊपरी क्रम में बने रहने के लिए पंजाब को यह मैच जीतना अति आवश्यक था। खेल के 70 मिनट पश्चात पंजाब की और से मैदान में खेलने उतरे डीका ने केवल दस मिनटबाद ही लगातार दूसरे मैच में गोल करते हुए जहां ऐरोज के मैच ड्रा खेलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, वहीं अपनी टीम को जीत के साथ पूरे तीन अंक दिला दिए। अपने इसी शानदार गोल की बदौलत डीका को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। यहां पर हम बता दे कि इसके बाद पंजाब की टीम अवे मैच खेलेगी और 14 जनवरी को मोहन बगान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान गुरु नानक स्टेडियम में वापस लौटेगी।

Translate »