लुधियाना, 12 जुलाई -पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरू नानक देव जी के मनाए का रहे 550वें प्रकाश पर्व से सम्बन्धित विभिन्न विभागों को अपनी गतिविधियां करवाने बारे आदेश दिए गए हैं। जिसके अंतर्गत खेल विभाग की तरफ से जिला लुधियाना में सब डिविजन स्तर के 7 कबड्डी टूर्नामैंट (नेशनल स्टाइल) करवाए जा रहे हैं। यह टूर्नामैंट 16 जुलाई से ले कर 19 जुलाई तक करवाए जाएंगे। यह मुकाबले अंडर-14, 18 और 25 (लड़के, लड़कियाँ) वर्ग में करवाए जाएंगे।
इनका विवरण देते हुए जिला खेल अफसर स. रवीन्द्र सिंह ने बताया कि तारीख 16 और 17 जुलाई को सब डिविजन लुधियाना (पश्चिमी) का टूर्नामैंट गाँव थरीके में, लुधियाना (पूर्वी) का गाँव खासी कलां में, रायकोट का गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम रायकोट में करवाया जायेगा। इसी तरह 18 और 19 जुलाई को सब डिविजन जगराओं का गाँव सलेमपुरा में, खन्ना का नरेश चंद्र स्टेडियम खन्ना में, समराला का गाँव कुब्बे में और पायल का टूर्नामैंट गाँव रामपुर में करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि टूर्नामैंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ उम्र का सबूत साथ ले कर आएं। भाग लेने वाले खिलाड़ी को रिफ्रैशमैंट और दोपहर का खाना मुहैया करवाया जायेगा। सब डिविजन स्तर के मुकाबलो में विजेता रहने वाले खिलाड़ी का जिला स्तरीय टूर्नामैंट गुरू नानक स्टेडियम लुधियाना में करवाया जायेगा।