Channel88 News कांग्रेस विधायक सुरिंदर डाबर ने सिविल हॉस्पिटल में करवाया डोप टेस्ट
July 10, 2018
घर घर हरियाली और”मिशन तंदरुस्त पंजाब” योजना के अधीन डिप्टी कमिश्नर ने दिए सभी कर्मचारियों को पौधे
July 12, 2018
Show all

पंजाब पुलिस ने सहारनपुर में मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी,भारी मात्रा में नशे की दवाइयां बरामद

सहारनपुर :कल पंजाब पुलिस की टीम ने सहारनपुर में आज सुबहे से डेरा जमारखा था जिसकी तलाश में पंजाब पुलिस यहां आई वो नशे का कारोबार करते थे जो हरियणा पंजाब और यूपी में भरी मात्रा में नशे की दवाई सप्लाई करते थे–जिसे आज थाना मंडी पुलिस और थाना कुतुबशेर को साथ लेकर मंडी समिति रोड पीर वाली गली में मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी जो यहां से हरियाणा पंजाब में नशे की दवाई सप्लाई करने के कारोबार का धंधा कर रहा था पुलिस ने काफी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की है व्ही चार 4 लोगों को गिरफ्तार किया —
व्ही एस एस पी उपेन्द्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुवे बताया की पंजाब पुलिस में किसी ने सहारनपुर में नशा का करोबार करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराइ थी —जिसे लेकर उन्हने हमारे साथ मिलकर नशे का करोबार करने वालो को गिरफतार किया हे — ज्जिनके कब्जे से नशीले कप्सूल –इंजेक्शन भारी मात्रा में पकडे हे
व्ही सहारनपुर के विभिन थाना छेत्रो में नशीली दवाई का करोबार करने वालो को गिरफतार किया हे –

व्ही बड़ा सवाल ये की बहार से आई पंजाब पुलिस ने नशीली दवाइयों का कारोबार करने वालो को गिरफतार किया हे————————- व्ही सहारनपुर पुलिस को नशीली दवाइयों का कारोबार करने वालो के बारे में क्यों जानकारी नहीं थी —–या यू कहे की जिन थाना थाने छेत्र में ये दवाइया पकड़ी गई वो पुलिस की शह में ये काम चल रहा था

Translate »