वैश्विक महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करें कार्य: विधायक
राई (सोनीपत), 24 जून,चैनल88 न्यू्ज़ (ब्यूरो):- राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली में नाथूपुर गांव में स्थापित रोडी मिक्सर प्लांट का लोकार्पण किया। उन्होंंने प्लांट की स्थापना की बधाई देते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में निर्माण कार्यों को गति मिलेगी। विशेष रूप से रोड निर्माण के कार्य को तीव्र गति से पूरा करने में प्लांट की सहायता ली जा सकती है।
नाथूपुर गांव में रोडी मिक्सर प्लांट के उद्घाटन अवसर पर विधायक बड़ौली ने कहा कि भाजपा सरकार सच्ची जनहितैषी सरकार है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते विकास कार्यों में ठहराव आ गया था, जिन्हें अब पुन: गति दी जा रही है। निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित विकास कार्य पूरे किये जायेेेंगे। साथ ही जनहितकारी योजनाओं को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव रखते हुए कार्यों को गति दी जा रही है। अब सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कार्य किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संरक्षित रहने के लिए मास्क तथा सैनेटाईजर का उपयोग नियमित रूप से करना होगा। साथ ही जरूरी है कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की हिदायतोंं का ईमानदारी से पालन किया जाए।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क को अपने जीवन का अभिन्न अंग बना लें। उन्होंने ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया कि वे कोरोना लक्षणों वाले लोगों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को अवश्य दें। इसके लिए हैल्पलाईन नंबर-1950 पर भी सूचना दी जा सकती है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता व सावधानी जरूरी है। इस मौके पर विधायक के भाई माईराम कौशिक, ठेकेदार भगता तथा दीपक आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।