पीयूष गोयल ने दी लखनऊ रेलवे मंडल को चार हज़ार करोड़ की ग्रांट:,आर.पी.एफ के 9500 पदो पर भर्तियां
I
लखनऊ:-रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने लखनऊ मंडल में रेलवे स्टेशनों के विकास और यात्री सुविधा निर्माण से संबंधित परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा है। लखनऊ में रेलवे से जुड़ी चार हज़ार करोड़ से भी अधिक लागत की इन परियोजनाओं के पूरा होने से लखनऊ एवं आस पास के कई रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर।रेल मंत्रालय यात्रियों की सुविधा को बेहतर करने के साथ ही रेलवे में लोगों के लिए नौकरी के अवसर भी उपलब्ध करवा रही है।और जल्द ही आरपीएफ में 9500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरिक्षत रहेगी।राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेडियम में रेलवे की करीब 4 हजार करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर गोयल लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में रेल मंत्री ने कहा कि रेल मंत्रालय रेल सुविधाओं के साथ ही नव युवकों को नौकरी देने के उद्देश्य से काम कर रहा है। गृह मंत्री व स्थानीय सांसद राजनाथ की मौजूदगी में पीयूष गोयल ने कहा कि राजनाथ सिंह के दिशा-निर्देश में रेलवे के जिन परियोजनाओं को नवसंवत्सर पर शुरू किया जा रहा है। उससे यूपी के विकास को नया आयाम मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे।