Bollywood style Hair saloon launch in Ludhiana Channel88News
July 12, 2019
आईजी आरपीएफ करेंगे फोटो खिंचवाने के शौकीन आरपीएफ इंस्पैक्टर की इंन्क्वायरी Channel88News
July 15, 2019
Show all

Improvement Trust रमन सुब्रामण्यम लुधियाना सुधार ट्रस्ट के बने चेयरमैन Channel88News

लुधियाना, 13 जुलाई (चैनल 88):-पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने कहा है कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में ‘एकमुश्त निपटारा’ नीति दोबारा लाई जा रही है। स्थानीय निकाय विभाग द्वारा शहरों की सफ़ाई, बारिश के पानी के इकठ्ठा होने की समस्या से निजात और फायर सेफ्टी प्रबंधों को और मज़बूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विभाग की नीतियों को ‘पीपल फ्रेंडली’ बनाया जा रहा है। वह आज लुधियाना सुधार ट्रस्ट के नये नामज़द चेयरमैन श्री रमन सुब्रामण्यम द्वारा पद संभालने के अवसर पर विशेष तौर पर पहुंचे थे।
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये श्री मोहिन्द्रा ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने ‘एकमुश्त निपटारा’ नीति 5 मार्च को लागू की थी, जिसमें कुछ कमियां सामने आईं थी, जिस पर फिर से समीक्षा की जा रही है। इस संबंधी विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों के द्वारा राज्य के लोगों से ऐतराज़ और सुझाव मांगे गए हैं। प्राप्त होने वाले ऐतराज़ों और सुझावों पर गौर करने के उपरांत यह नीति जल्द दोबारा लागू कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि पहले लागू की नीति के अधीन 4जून तक 1018 ऑनलाइन और 138 ऑफ़लाईन आवेदन ही प्राप्त हुई थे, जिस कारण राज्य सरकार ने इसकी समीक्षा करने का फ़ैसला किया है।
श्री मोहिन्द्रा ने कहा उनके विभाग द्वारा शहरों की सफ़ाई के अंतर्गत कूड़े की कुलैकशन नियमत करने, बरसातों के मौसम के दौरान पानी के इकठ्ठा होने की समस्या से निजात और फायर सेफ्टी प्रबंधों को और मज़बूत करने पर सबसे अधिक काम लिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की है कि जिन क्षेत्रों में पानी एकत्रित होता है वहां की मुकम्मल सफ़ाई 10 दिनों में और शहरों के समूचे सिवरेज की सफ़ाई एक महीने में मुकम्मल करवाई जाये। शहरों में सिवरेज की समस्या का हल करने के लिए स्टौर्म सिवरेज डाले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि लुधियाना जैसे बड़े शहरों में आग लगने की घटनाओं को घटाने और ऐसी घटनाओं पर तुरंत काबू डालने के लिए विभाग द्वारा फायर सेफ्टी को और मज़बूत किया जा रहा है। फायर कर्मियों के लिए मुकम्मल वर्दियों का प्रबंध करने के  लिए पंजाब सरकार द्वारा 9 करोड़ रुपए का विशेष फंड मुहैया करवाया गया है। उन्होंने कहा कि लुधियाना में मौजूदा समय 23 फायर टैंडर मौजूद हैं। इसके अलावा अपेक्षित संख्या में छोटे फायर टैंडर भी बेड़े में उतारे जा रहे हैं जिससे शहर की अंदरूनी गलियों में फायर टैंडर को पहुँचाने में पेश आती दिक्कत दूर की जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सेवाएं और सहूलतें मुहैया कराने में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा।
इससे पहले श्री रमन सुब्रामण्यम ने लुधियाना सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन के तौर पर अपना कार्यभार संभाला। श्री रमन ने कहा कि वह पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा उनमें प्रगटाए भरोसे को सत्कार देते हुए अपनी जि़म्मेदारी को तनदेही से निभाएंगे।
इस अवसर पर उनके साथ पंजाब के खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों संबंधी विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री भारत भूषण आशु, स. कुलदीप सिंह वैद्य और श्री संजय तलवाड़ (दोनों विधायक), नगर निगम लुधियाना के मेयर स. बलवान सिंह संधू, श्री रमन बहल चेयरमैन अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड पंजाब, लोक सभा मैंबर स. रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रतिनिधि के तौर पर उनके निजी सहायक स. गुरदीप सिंह सरपंच, पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम के चेयरमैन श्री के. के. बावा, जिला कांग्रेस प्रधान श्री अश्वनी शर्मा और स. करनजीत सिंह सोनी, मुहम्मद गुलाब चेयरमैन पंजाब कांग्रेस प्रवासी सेल, स. अमरजीत सिंह टीका जनरल सचिव पंजाब कांग्रेस, स. मेजर सिंह भैनी, जिला यूथ प्रधान श्री राजीव राजा, स्थानीय निकाय मंत्री के निजी सहायक श्री पंकज और अन्य उपस्थित थे।
Translate »