जींद 3 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- कोंग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला आज 11 बजे जींद लघु सचिवालय के समीप चल रहे बर्खास्त पी टी आई टीचरों को समर्थन देंगे ओर सरकार से उन्हें बहाली की मांग करेंगे। साथ ही वो जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे।