सोनीपत के हर विभाग में करवायें मनरेगा के तहत कार्य: सांसद रमेश कौशिक
July 4, 2020
सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के 29 नये पोजिटिव केस मिले
July 4, 2020
Show all

रणदीप सुरजेवाला कल जींद में बर्खास्त पी टी आई टीचरों को देंगे समर्थन

जींद 3 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- कोंग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला आज 11 बजे जींद लघु सचिवालय के समीप चल रहे बर्खास्त पी टी आई टीचरों को समर्थन देंगे ओर सरकार से उन्हें बहाली की मांग करेंगे। साथ ही वो जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे।

Translate »