Railway Minister । पीयूष गोयल ने दी लखनऊ रेलवे मंडल को चार हज़ार करोड़ की ग्रांट:,आर.पी.एफ के 9500 पदो पर भर्तियां जल्द
March 19, 2018
मजीठिया से माफ़ी मांगने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांगी बीजेपी और कांग्रेस नेता से माफ़ी:, दोनों नेताओं ने दी कोर्ट में सहमति की अर्जी
March 19, 2018
Show all

बलात्कार और अश्लील वीडियो वायरल मामले में पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से मिली जमानत

चंडीगड़:-बलात्कार और अश्लील वीडियो वायरल मामले में पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।

क्या है पूरा मामला पढ़े।
पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने वाली महिला ने बताया था की मंत्री सुच्चा सिंह उसके साथ 2009 से दुष्कर्म करते आ रहे है। लेकिन आपको बता दे की शिकायत देने के बाद महिला अपने बयानों से मुकर गई थी। सोशल मीडिया में वायरल हुई अश्लील वीडियो से वी इंकार करते हुए कहा कि इस वीडियो में दिखाई दे रही महिला कोई होर है वह नहीं। महिला के बयानों के आधार पर हाईकोर्ट ने पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह को जमानत दे दी।

Translate »