January 30, 2020
State Youth Achievers Award to Satvir Singh by Punjab Government;Channel88
February 1, 2020
Show all

जलंधर जीटी रोड पर स्थित नवदीप रिजॉर्ट के बाहर कैंटर चालक ने एक्टिवा सवार 2 महिलाओ को कुचला; मौके पर मौत।

लुधियाना,30जनवरी,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो): लुधियाना में जालंधर हाइवे पर नवदीप रिजॉर्ट के बाहर एक केंटर चालक PB 08 CH 9477 ने एक्टिवा नंबर PB 35 U 5090 पर सवार दोनों महिलाओ को कुचल दिया। जानकारी मुताबिक हादसा इतना जबरदस्त था जिस दौरान दोनों महिलाओ की मौके पर मौत हो गई। कैंटर चालक मौके पर ट्रक छोड़ भाग निकला। यह हादसा आज रात 9:00 बजे के करीब हुआ । मौके पर पहुंचे पीसीआर नंबर 60 के होलदार सरवन सिंह से जानकारी मांगी तो उन्होंने ने कहा कि दो अज्ञात एक्टिवा सवार महिलाओं को कैंटर चालक ने कुचल दिया। जिसकी अभी जांच चल रही है। खबर लिखे जाने तक मृतकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ट्रक को अपनेेे कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

Translate »