लुधियाना,15 फरवरी,चैनल88 न्यूज़,(ब्यूरो): महानगर में स्थित फिरोज गांधी मार्किट में दिन दिहाड़े 3.50 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। यह लूट पुलिस कमिश्नर लुधियाना के आफिस के निकट हुई है। जानकारी मुताबिक कपड़ा व्यपारी अरुण पैसे जमा करवाने के लिए बैंक में जा रहा था पीछे से अचानक 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार नोजवानो ने व्यापारी को धक्का मारकर उससे पैसों से भरा बैग लूट कर मौके पर रफूचक्कर हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज को कब्जे में लेकर वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों की मोटसाइकिल पर बैठे की तस्वीर जारी कर आगे की जांच शुरू कर दी है।