पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से 20 दिनों में शराब तस्करों पर बड़ी कारवाई।
लुधियाना,14 जून,चैनल88, न्यूज़ (ब्यूरो):- पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से महानगर में हो रही अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसते हुए बीते 20 दिनों की सूची जारी की है , जिसमें पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल की तरफ अहम भूमिका निभाते अवैध शराब को बेचने और अवैध शराब तैयार करने वालों के खिलाफ चल रही मुहिम के चलते 150 अपराधियों पर एफ.आई.आर दर्ज की है , पुलिस कमिश्नर की तरफ से महानगर में शराब सहित अन्य नशे की स्मगलिंग पर रोक लगाने के लिए एंटी स्मगलिंग सेल की 30 वरियस की टीम गठित की गई है , जिसके इंचार्ज यशपाल शर्मा और उनकी टीम द्वारा बीते 20 दिनों से लगातार सतलुज दरिया के निकट पड़ते गांव के विभिन्न स्थानों से सर्च आपरेशन के दौरान रेड के चलते 2 लाख लीटर लाहन की बरामदी कर उसे नष्ट किया है , वहीं पुलिस पार्टी ने विभिन्न अवैध शराब तैयार करने वाले ठिकानों पर रेड के दौरान शराब तैयार करने वाले सामान को भी बरामद किया है , वहीं कमिश्नरेट के अधीन पुलिस पार्टी ने बाहर राज्यों से शराब के ठेकेदारों द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर भी नकेल कसी है । जिसके चलते कमिश्नरेट की पुलिस द्वारा अब तक 2 लाख लीटर लाहन बरामद कर नष्ट की है , 171 तस्करों के खिलाफ 150 एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल में डाला है , जिनके पास से 3266 देसी बोतल और 650 अंग्रेजी व्हिस्की बरामद की गई है । सबसे महत्वपूर्ण लुधियाना पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल की तरफ से अवैध शराब सहित अन्य नशे की तस्करी करने वालों और अपराध पर नकेल कसने के लिए महानगर में लगे सेफ सिटी कैमरों के माध्यम से अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है । प्रशासन द्वारा कमिश्नरेट पुलिस को कड़े आदेश जारी किए गए हैं कि अवैध शराब की तस्करी करने से संबंधित पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।