दिन दहाड़े -पति ने अपनी पत्नी की बीच गांव में की ईंट मारकर की हत्या
सहारनपुर-थाना नागल क्षेत्र के बसेड़ा गांव का मामला जहा
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, ईंट पीट पीट कर पति ने की पत्नी की हत्या, अवैध संबंध के शक में पत्नी की पति ने की हत्या, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जिसे तरह पति अपनी पत्नी की दर्द नाक हत्या की उसे पुरे गांव सनाटा छाया हुआ हे जब पति अपनी पत्नी को पिट रहा था तब वो चीला रही यही पर पूरा गांव तमाश बिन बना देखता रहा किसी ने भी उसे छुड़ाने की कोशिश नहीं की —
व्ही पुलिस के आलाधिकारी का कहना हे की महिला और अन्य युवक के अवैध सम्भन्ध थे जिसको लेकर पति ने अपनी पत्नी की दर्दनाक घटना को अंजाम को दिया व्ही पति को गिरफ्तार किया बाकी जाँच का विषय हे महिला के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।