दशहरे वाले दिन ट्रांसपोर्ट नगर में गोलियां चलाने वाले 3 आरोपी गिरफ़्तार;5 फरार।चैनल88
October 16, 2019
व्यापार मंडल ने निगम के मेयर व् कमिशनर ख़िलाफ़ डीसीपी ट्रैफिक को दी शिकायत।चैनल 88
October 18, 2019
Show all

थाना सराभा नगर की पुलिस ने चोरी चोरी के 2 लैपटाप,कार,3मोबाईल सहित 3 आरोपी किए गिरफ़्तार।चैनल88

लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो) : पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल की हिदायतो पर गलत अंसरो पर काबू पाने और कड़ी करवाई के चलते के एडीसीपी गुरप्रीत कौर पुरेवाल एसीपी श्री समीर वर्मा की निगरानी में थाना प्रभारी मधु बाला ने प्रैस वार्ता में बताया की गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के 2 लैपटाप 3 मोबाईल और अस्टीम कार न PB-56-A 0094 बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है । इनकी पहचान सुनील कुमार निवासी हैबोवाल लुधियाना,गुरदीप सिंह निवासी शिमलापुरी,कुलदीप वर्मा निवासी सुंदर नगर लोहारा लुधियाना के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है। ।पहले वी कई चोरी की वारदातें को अंजाम दे चुके है। इन्हें जेल प्रोडक्शन वारंट पर लाकर मामला दर्ज किया है। यह तीनों आरोपी किराए के मकान पर रह रहे है। और यह रह रहे वहां वी पुलिस मालिक से वेरिफिकेशन संबंधी पूछताछ करेगी।यह नशा करने के आदी है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 2 लैपटॉप 3 मोबाइल और एक एस्टीम कार बरामद कर धारा 454/380,411 के तहत मुकदमा न. 216 दर्ज कर आगे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Translate »