POLICY FOR PROVIDING MAXIMUM RELIEF TO INDUSTRIALISTS & BUSINESSMEN/TRADERS TO BE FORMULATED WITHIN A WEEK: BHARAT BHUSHAN ASHU
October 22, 2020
LUDHIANA SUTLEJ CLUB ELECTION; KINDLY VOTE & SUPPORT
October 23, 2020
Show all

डब्ल्यू जे आई दिल्ली प्रदेश के सचिव बने स्वतंत्र सिंह भुल्लर

नई दिल्ली,23 अक्तूबर,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया संबद्ध भारतीय मजदूर संघ की बैठक पिछले दिनों अजमेरी गेट स्थित मजदूर संघ के कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें दिल्ली प्रदेश इकाई की पहली कार्यकारिणी की घोषणा की गई इसमें जुझारू पत्रकार स्वतंत्र सिंह भुल्लर को प्रदेश सचिव बनाया गया इसके पूर्व श्री भुल्लर वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे पत्रकारों की समस्याओं अन्य वाजिब मांगों को लेकर श्री भुल्लर हमेशा संघर्षरत रहे हैं उनकी काबिलियत एवं संगठन के प्रति जिम्मेदारियों को देखते हुए उन्हें दिल्ली प्रदेश इकाई में सचिव बनाया गया है इस अवसर पर वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय उपस्थित रहे सचिव बनने के बाद श्री भुल्लर ने कहा संगठन ने मुझ पर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे हर हाल में पूरा करूंगा पत्रकारों एवं मजदूरों की कई समस्याएं हैं जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है श्रम कानून में बदलाव एवं पत्रकारों की समस्याओं लेकर वह संस्था की हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं श्री भुल्लर को सचिव बनाए जाने पर पत्रकार साथियों खुशी की लहर दौड़ गई।

Translate »