नाजायज बैनर, पोस्टर लगाने वालो के खिलाफ होगी कार्रवाई
February 10, 2018
मास्टर तारा सिंह मैमोरियल कॉलेज फॉर वूमेन (लुधियाना) पंजाबी भाषा साहित एवं समाचार पर राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन किया
February 10, 2018
Show all

State Bank of india । देश की सबसे बड़े बैंक SBI को कुल 2416 करोड़ रुपये का घाटा:, पढ़िए पूरी ख़बर

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,416.37 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में बैंक ने कहा कि उसने 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में कुल 2,416.37 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 2,610 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।समीक्षा धीन तिमाही में (एस.बी.आई) की कुल आय 62,887.06 करोड़ रुपये रही। जोकि 31 दिसंबर, 2016 को खत्म तिमाही में 53,587.51 करोड़ रुपये थी।समीक्षाधीन अवधि में एसबीआई का सकल फंसा हुआ कर्ज (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां या जीएनपीए) 1,99,141.34 करोड़ रुपये रहा।तथा शुद्ध एनपीए 1,02,370.12 करोड़ रुपये रहा।जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के दौरान जीएनपीए 1,08,172.32 करोड़ रुपये तथा एनपीए 61,430.45 करोड़ रुपये था।

Translate »