लुधियाना 14 अगस्त (ब्यूरो):- मॉडल टाउन शास्त्री नगर स्थित बीसीएम स्कूल की बच्चों से भरी बस का अचानक टायर फटने से बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि यह बस 2:15 पर जवधी पुल से ऊपर से वापस आ रही थी जिसमें लगभग 30-35 बच्चे मौजूद थे। घटनाक्रम के समय जब पुल के ऊपर बने पिलर के साथ मिनी स्कूल बस टकराई तो वही पर रुक गई नहीं तो साथ चल रही नहिर में भी गिर सकती थी।जिस कारण बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। बस की हालत खस्ता और सभी टायर खराब होने के कारण बस का टायर अचानक फट गया और बच्चो से भरी बस खंभे से जा टकराई और बस की टक्कर होने के कारण 7-8 बच्चे जख्मी हो गए जिन्हें मौजूदा लोगों की सहायता से तुरंत नजदीकी पंचम अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चों का उपचार किया गया। घटना स्थल पर बाकी बच्चों को सुरक्षित निकाला क्या और उनके घर वालों को तुरंत सूचित किया गया। यह घटना नजदीक की दुकान किस सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूल मैनेजमेंट की कमियों के कारण बड़ा हादसा होने को टल गया।