मास्क न लगाने पर दस दुकानदारों के चालान भी काटे गए।
सोनीपत, 12 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतू बाजारों को खोलने के लिए जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशों का उलंघन करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को एसडीएम आशुतोष राजन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। दोपहर 12 बजे शुरू की गई इस कार्रवाई के दौरान 13 दुकानों को सील कर दिया गया और दस दुकानदारों द्वारा मास्क न लगाए जाने पर उनका चालान भी काटा गया।
एसडीएम आशुतोष राजन ने बताया कि जिलाधीश द्वारा विभिन्न बाजारों में व्यवसायिक गतिविधियों को करने के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना, कुछ बाजारों में ओड-ईवन के के तहत दुकाने खोलने और कुछ बाजारों को अलग-अलग वर्ग में विभाजित करके खोलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कपड़े सहित कुछ दुकानें बंद करने के आदेश थे। उन्होंने कहा कि जब शुक्रवार को 12 बजे चैकिंग अभियान शुरू किया गया तो इस दौरान 13 दुकानों को सील किया गया। उन्होंने बताया कि कपड़ा मार्केट में भी लोगों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई थी। यहां न तो सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया था और न ही सेनेटाईजर की व्यवस्था थी। उन्होंने बताया कि रेलवे रोड पर तो दो हैंडलूम की दुकानों को एक छोटा गेट खोलकर अंदर नियमों का उलंघन कर बिक्री की जा रही थी। यहां एक दुकान में 34 ग्राहक बैठे हुए थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिन दुकानों को सील किया गया उनमें शंकर हार्डवेयर गीता भवन चौक, घनश्याम वस्त्र भंडार, क्लाथ मार्केट सोनीपत, राकेश क्लाथ हाउस, कपड़ा मार्केट सोनीपत, आल इंडिया हैंडलूम रेलवे रोड सोनीपत, प्यूमा क्लाथ सुभाष चौक, वुडली क्लाथ, सुभाष चौक सोनीपत, क्लब फॉक्स सुभाष चौक सोनीपत, राजू आप्टिकल नजदीक ईएसआई अस्पताल, चोकलेट कॉस्टल नजदीक ईएसआई अस्पताल, राजकुमार क्लाथ हाउस कच्चे क्वार्टर सोनीपत, दिनेश वस्त्र भंडार कच्चे क्वार्टर सोनीपत, मां संतोषी वस्त्र भंडार, कच्चे क्वार्टर सोनीपत, एसके बेनटैक्स कच्चे क्वार्टर सोनीपत शामिल हैं।
इसके साथ ही एसडीएम ने दुकानदारों को निर्देश भी दिए कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें, दुकानों पर भीड़ न लगने दें और सेनेटााईजर का प्रयोग भी करें। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार विकास कुमार व नगर निगम की टीम भी मौजूद थी।