कैट की मांग फ्लिपकार्ट के खिलाफ राजद्रोह का मुक़दमा चलाया जाए; हरकेश मित्तल कैट अध्यक्ष पंजाब
October 12, 2020
TRAINING & AWARENESS WORKSHOP FOR WASTE PICKERS ORGANISED AT MC ZONE D OFFICE
October 13, 2020
Show all

लुधियाना के सैक्टर 38 में ग्लाडा टीम द्वारा गिराए मन्दिर के विवाद के बाद विधायक संजय तलवाड़ ने मन्दिर के पुनः निर्माण के लिए जगह अलॉट करने की घोषणा

संत समाज की अगुवाई में आगामी दिनों में सैक्टर 38 में भूमि पूजन के साथ शुरू होगा भव्य शिव मन्दिर निर्माण-कृष्ण शर्मा

लुधियाना,12 अक्तूबर,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- महानगर के चंडीगढ़ रोड स्थित सैक्टर 38 में कुछ दिन पहले नाजायज कब्जों को हटाने की मुहिम में ग्लाडा टीम द्वारा प्राचीन शिव मंदिर को गिरा दिया गया था जिसके बाद शिव सेना हिंदुस्तान समेत सभी हिन्दू संस्थाओं द्वारा लगातार मन्दिर गिराए जाने की इस प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध किया गया।शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख श्री पवन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर पार्टी का विशेष शिष्टमंडल आज राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब प्रभारी कृष्ण शर्मा,पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा व् ट्रांसपोर्ट सेल प्रमुख मनोज टिंकू के नेतृत्व में हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड़ के साथ विशेष भेंट की गई।कृष्ण शर्मा,चन्द्रकान्त चड्ढा व् मनोज टिंकू द्वारा विधायक संजय तलवाड़ को एक माँगपत्र सौंपा गया जिसमें हिन्दू समाज के आराध्य भगवान भोलेनाथ के मंदिर का पुनः निर्माण करवाने हेतु सैक्टर 38 के उक्क्त स्थान पर जगह अलॉट करने की मांग की गई।हिन्दू समाज को उस समय बड़ी सफ़लता मिली जब हल्का पूर्वी विधायक संजय तलवाड़ ने हिन्दू समाज की भावनाओं को मुख्य रखते हुए मौके पर ही ग्लाडा के अधिकारियों से बातचीत करके भगवान भोलेनाथ के मंदिर निर्माण हेतु जगह अलॉट करने की घोषणा कर दी साथ ही विधायक संजय तलवाड़ ने अतिक्रमण हटाते हुए ग्लाडा टीम द्वारा मन्दिर गिराने की घटना पर गहन अफसोस जताते हुए कहा कि मन्दिर के पुनः निर्माण के लिए जल्द ही जगह अलॉट करके हिन्दू समाज को सौंपी जाएगी।इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के वरिष्ठ नेताओं कृष्ण शर्मा,चन्द्रकान्त चड्ढा व् मनोज टिंकू ने कहा कि जल्द ही अलॉट की जाने वाली जगह पर सन्त समाज की अगुवाई में भूमि पूजन के साथ ही भव्य शिव मंदिर निर्माण करके हिन्दू समाज को सौंपा जाएगा।

Translate »