बीजेपी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का हुआ निधन।
नई दिल्ली:- भारतीय जनता पार्टी की सीनियर लीडर और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। जानकारी मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन। लंबे समय से बीमार चल रही थी। और उनका किडनी ट्रांसप्लाट भी हुआ था। बीमारी की वजह से 2019 के लोक सभा के चुनावों में दूरी बनाई रखी।वर्ष 2014 में सुषमा स्वराज को जितेश मंत्रालय का प्रभाव मिला था बीजेपी के शासन दौरान दिल्ली की मुख्मंत्री बन ने का गौरव प्राप्त हुआ था। सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था।उन्होंने अंबाला शावनी के एसडी कॉलेज से ग्रैजुएशन और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीघर से ला की पढ़ाई की थी।1970 में छात्र आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। आज सुषमा स्वराज में नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनते ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लालकृष्ण आडवाणी अमित शाह समेत कई नेताओं और पूरे भारवर्ष में शोक की लहर शाह गई।