सोनीपत में मोबाईल हैल्थ टीमों ने 410 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की
June 20, 2020
सोनोपत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को घरों में ही मनाया जाएगा : श्यामलाल पूनिया
June 20, 2020
Show all

सोनीपत मुरथल यूनिवर्सिटी के सात हास्टल अधिग्रहित। चैनल88

सोनीपत, 19 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- जिलाधीश श्यामलाल पूनिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 के तहत कोविड संक्रमित केस हेतु कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए दीनबंधु छोटूराम साईंट एंड टेञ्चनोलॉजी विश्वविद्यालय मुरथल के सात छात्रावास (चार लडक़े-तीन लड़कियों) बिल्डिंग को हरियाणा आवश्यक एवं अचल सम्पत्ति अधिनियम 1973 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अधिग्रहण किया गया है। इसके लिए हरदीप सिंह कार्यकारी अधिकारी नगर निगम सोनीपत को इस कोविड-19 सैंटर का नोडल अधिकारी नियुञ्चत किया गया है। इस भवन में आवश्यक सेवाओं को सुचारू करने के लिए सुखदीप सांगवान प्रोफेसर, मुक्चय वार्डन डीसीआरयूएसटी मुरथल, सौरभ नैन, उपमंडल अभियंता नगर निगम सोनीपत, प्रेमचंद उपमंडल अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग मुरथल, प्रदीप राणा एसडीओ यूएचबीवीएन मुरथल, डा. तरूण यादव उप मुक्चय चिकित्सा अधिकारी सोनीपत और राजेश गुप्ता एसडीओ लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) मुरथल को टीम सदस्य नियुञ्चत किए गए हैं।

Translate »