लुधियाना:-आज शाम 6 बजकर दस मिनट पे शास्त्री नगर लुधियाना में रेलवे फाटक पर टला हादसा। जानकारी मुताबिक एक तेज़ रफ़्तार अज्ञात गाड़ी चालक ने उस समय रेलवे फाटक के पोल को तोड़ा जब रेल गाड़ी गुजरने का समय था कर्मचारी जब फाटक को बंद कर रहा था तब हुआ यह हादसा।इस घटना के कारण फाटक पर भारी संख्या में लंबी कतारो में जाम लग गया।रेलवे कर्मचारियों की हिम्मत के कारण बड़ा हादसा होने से टला। कर्मचारियों ने फाटक के पोल जोड़कर साथ के साथ ठीक किया और साथ में वहां से गुजरने वाले यातायात को काबू किया। रेल गाड़ी गुजरने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे फाटक को खोला ।
जिसके बाद जाम में फसे लोग धीरे धीरे निकलने शुरू हुए।