लुधियाना, चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो): पुलिस अधीक्षक राकेश अग्रवाल, एडीसीपी जसकरन सिंह तेजा की सख्त हिदायतो के चलते एसीपी संदीप बुडेरा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि थाना शिमलापुरी पुलिस ने औरतों को निशाना बना उनकी कान की बालियां झपटने वाला शातिर अपराधी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। न्यू जनता नगर निवासी कमलजीत कौर की शिकायत पर करवाई करते हुए सीसीटीवी व अपने गुप्तचरो से जानकारी प्राप्त कर एक सरदार व्यक्ति को काबू किया।इसके दोनों बच्चे पढ़े लिखे हैं आरोपी नशा करने का आदी है वह चिट्टे का नशा करता है एसीपी संदीप वडेरा ने यह भी बताया की आरोपी महिलाओं से कानों से बालियां उतार सर्राफा बाजार में एक बंगाली की दुकान पर बेचा करता था पुलिस उस दुकान वालेेे के ऊपर जांच पड़ताल कर उसेे भी जल्द गिरफ्तार करेगी।आरोपी की पहचान तरसेम सिंह निवासी मुहल्ला गोबिंदसर, बागी स्टैंड, न्यू शिमलापुरी के रूप में हुई हैं । आरोपी पर पहले भी 5 इसी प्रकार की झपटमारी के मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मुकदमा न 154 धारा 379-B आइपीसी के तहत दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।