मुंबई,28 नवंबर,चैनल88 न्यूज़(ब्यूरो): शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने उन्हें मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ। ठाकरे ने मराठी भाषा में शपथ ली।इस दौरान जबरदस्त आतिशबाजी भी देखने को मिली । उद्धव ठाकरे ठाकरे परिवार से पहले,शिवसेना से तीसरे और राज्य के 18वें मुख्यमंत्री होंगे ।
इस से पहले शिव सेना के मनोहर जोशी 14 मार्च 1995 में सीएम बने थे जो कि 31 जनवरी 1999 तक रहे और नारायण राणे 1 फरवरी 1999 में बने ,जो 17 अक्टूबर 1999 तक रहे । उद्धव ठाकरे मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 6 बजकर 40 मिनट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे ने गरीब बच्चो के लिए फ़्री में शिक्षा देने का किया ऐलान।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उद्धव ठाकरे को सीएम बनने पर ट्वीट कर बधाई दी।
रिलायंस इडस्ट्रीज के चेयरमैन अनिल अंबानी ने अपनी पत्नी के साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहंचे। और नेताओं में डीएमके प्रमुख स्टालिन , कांग्रेस नेता अहमद पटेल , मल्लिकार्जुन खड़गे , केसी वेणुगोपाल , कपिल सिब्बल , कमलनाथ , सुशील शिंदे , अशोक चव्हाण , पृथ्वीराज चव्हाण , एनसीपी की सुप्रिया सुले , प्रफुल पटेल , शिवसेना के मनोहर जोशी , संजय राउत , एमएनएस के राज ठाकरे भी मौजूद थे । इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस भी इस दौरान विशेष तौर पर मौजूद थे।