Show all

श्री राम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष में शिव सेना हिंद ने बाटे लड्डू।

लुधियाना,5 अगस्त,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव राहुल दुआ जी की अध्यक्षता में अयोध्या में आज पुरुषोत्तम श्री राम मंदिर का निर्माण होने की खुशी मे आज लुधियाना के मोती नगर हरिओम मंदिर मैं देसी घी के दीपक जलाए गये और मत्था टेका गया और लड्डू बांटे गए और खुशी मनाई गई इस अवसर पर शुवंश दुआ यूवा उत्तर भारत प्रमुख. उनके साथ पजांब सैकटरी सजींव गुजर. ओर इलाका निवासी मोजूद हुए इस मौके पर राहुल दुआ ने कहा कि बरसों से देखा हुआ सपना आज अयोध्या नगरी मैं सच होने जा रहा है बहुत कुर्बानियों के बाद आज वह शुभ दिन आया है जब हमारे पूर्वज श्री राम जी का भव्य मंदिर श्री राम मंदिर अयोध्या मै शिलान्यास श्री नरेंद्र दामोदर मोदी भारत के प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जा रहा है उनको बहुत-बहुत धन्यवाद करते है जिन्होंने हमारी आंखों के सपने को हकीकत में बदल दिया है बड़ी तड़प थी हमारे हिंदू समाज के गौरव जो आज पूरी करने जा रहे हैं पूरे विश्व में जय श्री राम का बोलबाला हो गया है पूरी दुनिया में हमारे हिंदुत्व के गौरव की प्रशंसा हो रही है जिसका श्रेय श्री नरेंद्र दामोदर मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री जी को और पूरे हिंदुस्तान के हिंदू संगठनों को और श्री राम कारसेवकों को जाता है जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया और अपने सीने पर गोलियां खाई उन सभी भाइयों को श्री राहुल दुआ व सजींव गुजर द्वारा प्रणाम किया गया उनका बलिदान वेकार नहीं गया और उनका बहुत-बहुत धन्यवाद किया है और श्री नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री और श्री अमित शाह जी गृह मंत्री भारत सरकार जी का व सभी शिवसैनिकों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद कर रहा हूं जिन्होंने इन गौरव के समय को लाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है इस अवसर पर शुवंश दुआ सजींव गुजर राजकुमार परवीन रेहान गुजर उपस्थित हुए सभी को जय श्री राम

Translate »
SC Wing of Shiromani Akali Dal and Youth Akali Dal staged a Protest Against the Congress Government
August 6, 2020
लुधियाना में 326 मरीजों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव।
August 6, 2020