शिव सेना हिन्द के विंग “एंटी खालिस्तान फ्रंट” 15 अगस्त को फहराएगा तिरंगा झंडा. पन्नू के गुंडों में हिम्मत है तो हाथ लगा कर दिखाए, मिट्टी में रौंदकर रख डालेंगे : राहुल दुआ व सोरव अरोड़ा.एंटी खालिस्तान विंग ने की कैप्टन सरकार से मांग, सभी सरकारी कार्यालयों में बढ़ाई जाए पुलिस सुरक्षा – राहुल दुआ राष्ट्रीय महासचिव एंटी खालिस्तान फ्रंट.
तिरंगे के सम्मान के लिए एंटी खालिस्तान विंग देश के दुश्मनों से टकराने के लिए हर समय तैयार : सोरव अरोड़ा.
लुधियाना,14 अगस्त,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- शिव सेना हिन्द की एक विशेष लुधियाना शिव सेना के मुख्य कार्यालय मोती नगर में आयोजित की गई। इस मौके पंजाब के ज़िला मोगा में शरारती तत्वों की तरफ से डीसी दफ्तर पर खालिस्तान का झंडा लगाए जाने पर शिव सेना हिन्द के विंग “एंटी खालिस्तान फ्रंट’ के राष्ट्रीय महासचिव राहुल दुआ व पजांब प्रधान सोरव अरोड़ा ने जमकर निंदा की।
इस मौके पर फ्रंट के नेताओं ने खालिस्तान के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
इस अवसर पर फ्रंट के नेताओं ने वताया कि खालिस्तान समर्थकों का इतिहास रहा है वो देश व समाज विरोधी
कार्यों को छुपकर ही अंजाम देते है। उन्होंने कहा कि हिन्दू नेताओं की पीठ पर हमले करने वाले डरपोक खालिस्तान समर्थक अब छुप छुप कर खालिस्तान के झंडे लगा कर पन्नू जैसे गद्दारो को खुश करने में लगे हुए है।
उन्होंने कहा कि देश की आन बान शान तिरंगे झंडे के लिए हजारों हिंदुओं सिखों ने कुर्बानियां दी है। लेकिन पन्नू की भड़काऊ भाषणों से प्रेरित होकर कुछ खालिस्तान समर्थक लहरा रहे तिरंगे का अपमान कर खालिस्तान झंडे को फहराने की साजिशें रच रहे है।
उन्होंने कहा कि जल्द से
जल्द मोगा में तिरंगे को उतार खालिस्तान झंडा फहराने वाले दोषियों पर देश द्रोह का पर्चा दर्ज होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्मनाक बात है कि मोगा के सरकारी दफ्तर में पुलिस सुरक्षा तैनात होने के बावजूद खालिस्तान समर्थकों द्वारा देश विरोधी दुष्कृत्य को अंजाम दिया है।
इस मौके राहुल दुआ ने कहा कि
15 अगस्त को शिव सेना हिन्द के हेड आफिस मोहाली में तिरंगा झंडा लहराया जाएगा और पन्नू के गुंडों व डरपोक खालिस्तान समर्थकों में हिम्मत है तो शिव सेना हिन्द के दफ्तर के मुख्यालय में भारत माँ की शान में लहराए जाने वाले तिरंगे झंडे को हाथ भी लगा कर दिखाए शिव सैनिक पन्नू के गुंडों को देखना कैसे मिट्टी में रौंदकर रख डालेंगे।
उन्होंने कहा कि तिरंगे के लिए हम देश के दुश्मनों से टकराने के लिए हर समय तैयार है। औऱ हम तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नही करेंगे।
उन्होंने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता से मांग की कि इस पूरी घटना से बारीकी से जांच की जाए। कि आखिर सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना कैसे घटित हो गई।
उन्होंने कैप्टन सरकार से मांग की कि सभी सरकारी कार्यालयों में पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाए।