लुधियाना:-आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रायोजक निखिल शर्मा रिचा गुप्ता निखिल शर्मा डॉक्टर सलोनी जैन के द्वारा बद्दोवाल लुधियाना में स्थित ज्ञान मंदिर में उपनयनम संस्कार समारोह का आयोजन किया । यह समारोह का आयोजन 01-07-2018 से लेकर 04-07-2018 तक लुधियाना में स्थित ज्ञान मंदिर में किया गया। इस उपनयनम संस्कार को बैंगलोर से वरिष्ठ स्वामी ब्रह्मचित्त जी ने विधिपूर्वक सम्पन किया। इसमें लगभग 100 लोगो ने भाग लिया जिसमे 40 महिलाएं शामिल थी। स्वामी ब्रह्मचित्त जी ने उपनयनम संस्कार के अर्थ बारे में बताया इसका अर्थ है की गुरु के नजदीक लाना अर्थात गुरु हमें ज्ञान के नजदीक लेकर आते है । पुरातन समय से चले आ रहे इस संस्कार को इस्त्री एव पुरष दोनों सम्पन करते थे । थता इसके अंतगर्त जनेऊ धारण करते थे समय के साथ साथ हमारा समाज पुरष प्रधान बनता गया और जनेऊ धारण करना केवल पुरषो का ही अधिकार माना जाने लगा और आर्ट ऑफ़ लिविंग के द्वारा आयोजित उपनयनम संस्कार के द्वारा कई वर्षो से चली आ रही इस मान्यता को बदला है स्वामी ब्रह्मचित्त जी ने सभी प्रतिभागियों को विधिपूर्वक जनेऊ धारण करवाया और समापन के दिन स्वामी जी ने कहा की किसी वी कार्य को श्रद्दा किया जाये।