Alumni of SCD Govt. College and DCP(Crime) Lead Campaign Against Drug Addiction in Centenary Year Athletic Meet
February 27, 2020
SAD Leaders Lodge Complaint Against SHO for Defaming Sukhbir Badal and Harsimrat Badal
February 27, 2020
Show all

हनुमान जी के जीवन के प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से आज के युवा समुदाय को कलियुग की बुराइयों से बचाया जा सकता है;अशोक जैन

”हनुमान जी न चलें श्रीराम के बिना और श्रीराम जी न चलें हनुमान के बिना।”

लुधियाना,26 फरवरी,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रंखलाबद्ध संध्या चौंकी का आयोजन किया गया। संध्या चौंकी का आयोजन प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में किया गया.संध्या चौंकी के अवसर पर मदन चंचल एंड पार्टी ने अपनी मधुर वाणी से श्री बालाजी महाराज का गुणगान कर दरवार में हाजिर संगत को निहाल कर दिया।भंडारे की सेवा का सौभाग्य व् प्रबंध मंदिर कमेटी की तरफ से गया।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि रामभक्त हनुमान जी सर्वगुण सम्पन्न, बाल ब्रह्मचारी, हर प्रकार के कठिन से कठिन कार्य को करने के लिए सदा तत्पर रहने वाले हैं। हनुमान जी एक ऐसे महान देवता हैं जो आज कलियुग के निराशावादी जीवन में भी उत्साह का संचार करते रहते हैं।

भगवान हनुमान जी कलियुग में आदर्श जीवन कैसे जिया जाये इसकी प्रेरणा प्रदान करते हैं।उन्होंने कहा कि आज का युवा वर्ग दिशाहीन, दिग्भ्रमित, पश्चिमी सभ्यता के संस्कारों से ओतप्रोत होकर अपनी ओजस्विता को समाप्त कर रहा है। हनुमान जी के जीवन के प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से आज के युवा समुदाय को कलियुग की बुराइयों से बचाया जा सकता है।इस अवसर पर मंदिर संकीर्तन मंडली के भजन गायक बलजीत सिंह पीता व् रोहित डंग ने भजनो के माध्यम से मंदिर के आचार्यों द्वारा सभी दरबारों में भोग लगाया गया पवित्र श्री बालाजी महाराज का ध्वज लहराया गया व्

श्री मेहंदीपुर बालाजी व् सालासर श्री बालाजी धाम के पवित्र छींटे आये भगतों पर दिए गए।श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया पाठ के उपरान्त संध्या चौंकी को विराम दिया गया।इस अवसर पर अमृत लाल वर्मा,सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अमन जैन,अनुज मदान,अरविन्द टिल्लू,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,सतीश डंग,सन्दीप धमीजा,भारती सोनी,मदन लाल मदान,नवल जैन,निशांत चोपड़ा,विश्वनाथ सेठी,नरिंदर नंदू ,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,सुनील कुमार,दीपक घई,अशोक गुप्ता,आदि उपस्थित हुए।

Translate »