Cabinet Minister Aruna Chaudhary Unfurls Tricolour at Ludhiana।
January 27, 2020
लुधियाना में फिल्मी स्टाइल से जवेलर्स की शॉप से दिन दिहाड़े गन पॉइंट पर लूटा सोना।चैनल88
January 29, 2020
Show all

सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर मनाया गया बाबा लाल दयाल जी का प्रकट दिवस व् गणतंत्र दिवस

मंदिर प्रांगण में फहराया गया तिरंगा झंडा

लुधियाना 27 जनवरी,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर धाम हैबोवाल मंदिर में भक्ति व् देश भक्ति का संगम दिखने को मिला क्योंकि मंदिर प्रांगण में श्री 1008 योगीराज सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी का जन्म दिवस व् गणतंत्र दिवस एक साथ मनाया गया।

प्रातः 5 बजे श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की प्रतिमा को मंदिर के आचार्यों द्वारा विधिपूर्वक मंत्रोउच्चारण के साथ पंचामृत स्नान कराया गया व् 11 बजे मंदिर प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कोंग्रेसी वरिष्ठ नेता हेमराज अग्रवाल व् उनकी पुत्रवधु पार्षद राशि अग्रवाल,प्रधान अशोक जैन व् अन्य गणमान्य ने विधि विधान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी इस अवसर पर विशेष रूप से भारती स्कूल के100 बच्चों ने देश भक्ति के गीत गा कर प्रस्तुति दी

मंदिर कमेटी द्वारा प्रिंसिपल सी एम हांडा,सन्तोष,नीना गांधी,अनीता,पूनम,श्वेता आदि को विशेष रूप से सन्मानित किया।इस अवसर पर कन्हैया चंचल एंड पार्टी ने अपने भजनों के माध्यम से दरबार समक्ष हाजिरी भरी और बीना भाटिया,राज रानी,रानी कुंद्रा,सविता महाजन,सपना,रमेश,गीतू,सुनीता,विजय दग्गल,कुसम आदि महिला संकीर्तन मंडली द्वारा बाबा लाल दयाल जी की गुणगान किया गया।बाबा लाल दयाल जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में राहुल ऑप्टिकल परिवार ने भंडारे की सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि आज बहुत ही मह्त्वपूर्ण दिन है जो दो अति विशेष उत्स्व मनाने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है और मंदिर में यहां सनातन धर्म का पालन निष्ठा भावना के साथ कर रहा है वही देश भक्ति की भावना के साथ भी ओत-प्रोत है और हर त्यौहार और उत्स्व का सन्मान कर देश के नागरिक होने का दायित्त्व निभा रहा है। इस अवसर हेमराज अग्रवाल और पार्षद राशि अग्रवाल ने कहा कि यह पहला मंदिर होगा यहां देश भक्ति और भगवान की भक्ति का अद्भुत मिलन होता है जोकि प्रशंसनीय है।सेवक अनुज मदान,अमृत लाल वर्मा ने कहा कि हैबोवाल जोशी नगर धाम का सिद्व पीठ श्री बालाजी मंदिर ही है यहां आज यहां धर्म और देश भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है।इस अवसर पर अमृत लाल वर्मा,सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अमन जैन,अनुज मदान,अरविन्द टिल्लू,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,सतीश डंग, सन्दीप धमीजा,भारती सोनी,मदन लाल मदान,नवल जैन,निशांत चोपड़ा,विश्वनाथ सेठी,नरिंदर नंदू ,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,सुनील कुमार,दीपक घई,अशोक गुप्ता,आदि विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

Translate »