पद, विभाग और नाम के स्टीकर न लगाने के अदालती आदेश से प्रेस को बाहर रखा जाए : नितिन गर्ग
February 5, 2020
DLSA Organised Eye Checkup Camp At Women Jail। Channel88
February 7, 2020
Show all

सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में पूरी होती है भक्तों की हर मुरादे;अशोक जैन

लुधियाना,5 फरवरी,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रंखलाबद्ध संध्या चौंकी का आयोजन प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में किया गया प्रातः मंदिर प्रांगण में 898 वां हवन यज्ञ सौभाग्यशाली परिवार द्वारा करवाया गया हवन यज्ञ में पारिवारिक सदस्यों व् मंदिर कमेटी के समस्त अधिकारी पदाधिकारियों ने सम्पूर्ण आहुतियां डाल कर जनकल्याण के लिए अरदास की हवन यज्ञ मंदिर के आचार्यों पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित रामजी,पंडित सुरेश,पंडित विश्राम,पंडित संजय ने मंत्रोउच्चारण के साथ सम्पूर्ण करवाया।संध्या चौंकी के अवसर पर ज्योति शर्मा एंड पार्टी (जालंधर)ने अपनी मधुर वाणी से श्री बाला जी महाराज का गुणगान कर दरबार में हाजिर संगत को निहाल कर दिया और उनके गाये भजनों ने भक्तों को श्री बालाजी महाराज की भक्ति में रस दिया। इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने भजन गायिका के पिता राकेश कुमार को विशेष रूप से सन्मानित किया। मंदिर में मुख्य रूप से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के अधिकारी पदाधिकारियों ने शिवरात्रि महोत्सव की शोभायात्रा का निमंत्रण प्रधान अशोक व् मंदिर कमेटी को दिया इसके साथ दरबार में नटेशनल कम्प्यूटर के डायरेक्टर नवनीत शर्मा,दविंदर शर्मा दरबार में नतमस्तक हुए जिनका मंदिर कमेटी की तरफ से सन्मान किया गया। इस अवसर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि श्री बाला जी महाराज के दर आने पर भक्त कभी भी निराश हो नहीं सकता क्योंकि श्री बालाजी महाराज उनके हर दुःख दूर करते है.इस अवसर पर मंदिर संकीर्तन मंडली के भजन गायक बलजीत सिंह पीता व् रोहित डंग ने भजनो के माध्यम से मंदिर के आचार्यों द्वारा सभी दरबारों में भोग लगाया गया पवित्र श्री बाला जी महाराज का ध्वज लहराया गया व् श्री मेहंदीपुर बालाजी व् सालासर श्री बालाजी धाम के पवित्र छींटे आये भगतों पर दिए गए।मंदिर के आचार्यों पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित रामजी,पंडित सुरेश,पंडित विश्राम,पंडित संजय द्वारा विधिविधान के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया पाठ के उपरान्त संध्या चौंकी को विराम दिया गया।इस अवसर पर अमृत लाल वर्मा,सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अमन जैन,अनुज मदान,अरविन्द टिल्लू,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,सतीश डंग, सन्दीप धमीजा,भारती सोनी,मदन लाल मदान,नवल जैन,निशांत चोपड़ा,विश्वनाथ सेठी,नरिंदर नंदू ,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,सुनील कुमार,दीपक घई,अशोक गुप्ता,आदि उपस्थित हुए। 

Translate »