श्रीगंगानगर, 20 मार्च,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- संकट की घड़ी हो और बात राहत देने, सेवा करने की आती है तो श्रीगंगानगर में पदमपुर रोड स्थित गुरूद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह शहीद हमेशा एक कदम आगे रहता है। चूंकि विश्वभर में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है और सरकार द्वारा इसके बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे में गुरूद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह शहीद और सिख स्टूडैंट फैडरेशन ने भी राहत कार्यों के रूप में एक महत्वपूर्ण मुहिम शुरू कर दी है। मुहिम के तहत गुरूद्वारा में शुक्रवार की शाम को लोगों को मास्क, सिनेटाइजर व ग्लब्ज वितरित किए गए। सेवादारों ने एक-एक राहगीर, एक-एक वाहन को रुकवाया और उस पर सवार चालक-परिचालक सहित अन्य लोगों को सिनेटाइजर, मास्क व ग्लब्ज वितरित किये। साथ ही लोगों को कोरोना रोग के प्रति जागरुक किया। साथ ही घबराने के बजाय लोगों को सतर्क रहने की अपील की। गुरूद्वारा के मुख्य सेवादार तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा ने बताया कि बस चालकों-परिचालकों विशेष रूप से सिनेटाइजर आदि प्रदान किये गये। क्योंकि चालक-परिचालकों का रोजाना बड़ी संख्या में यात्रियों से संपर्क होता है। टिकट देते समय भी परिचालक यात्रियों के संपर्क में आ जाते हैं। इसलिए चालकों-परिचालकों को विशेष रूप से सिनेटाइजर, मास्क व ग्लब्ज दिये गये। उन्होंने बताया कि सिनेटाइजर आदि वितरण करने की यह मुहिम आगामी दिनों में भी जारी रहेगी। गुरूद्वारा में शाम के समय में इनका वितरण किया जाएगा। टिम्मा ने बताया लोगों की अपील की कि वे इस रोग से घबराए नहीं, बल्कि सतर्क रहेें और आस-पास के लोगों को भी इस जानलेवा वायरस से बचाव को लेकर जागरुक करें। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में हरप्रीत सिहं भाटिया बबलू, कुलविन्द्र सिंह राजू, जोगेन्द्र सिंह भाटिया, हरनाम सिंह, जगदेव सिंह काली, लवप्रीत सिंह बराड़, गुरप्रीत सिंह सिद्धू, बलवीर सिंह, अर्षदीप खालसा, जसवीर सिंह पिंकू, संदीपसिंह, नन्हे सेवादारों के रूप में हरमन कौर, परमिंदर कौर व जपजोत सिंह का भी विशेष सहयोग रहा।