Show all

सोनीपत में कोरोना वायरस से संक्रमित छह मरीजों की हो चुकी है मृत्यु। चैनल88

सोनीपत, 11 जून 2020 (नवीन बंसल):– उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की बीती सांयकाल मृत्यु हो गई है। सोनीपत जिला में अब कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कुल छह मौत हो चुकी हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उपायुक्त ने यह जानकारी दी।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि बुधवार को उमेदगढ़ गांव की एक 42 वर्षीय महिला की मृत्यु हुई है। इनसे पहले रामनगर की एक 45 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हुई थी। उनसे पहले भी सोनीपत में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते चार की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें तीन महिलाएं व एक पुरुष शामिल थे।

Translate »
सोनीपत में 25 नए कंटेनमेंट जोन व बफर जोन घोषित।चैनल88
June 11, 2020
सोनीपत जिला प्रशासन के पास 4175 पीपीई किट उपलब्ध। चैनल88
June 11, 2020