बारिश के पानी में डूब गया स्मार्ट सिटी लुधियाना लुधियाना
लुधियाना (ब्यूरो) : पंजाब का स्मार्ट सिटी लुधियाना वीरवार सुबह मात्र तीन घंटे की बारिश में ही पानी पानी हो गया। शहर के लगभग सभी इलाकों तथा चौंक चौराहों समेत सड़को पर कई कई फीट पानी भर गया। सड़कें तालाब बन गई और राहगीरों के वाहन पानी में डूब गए। चौड़ा बाजार, किताब बाजार, बिजली मार्कीट, फोकल प्वाइंट, ट्रांसपोर्ट नगर, गिल रोड, शिमलापुरी, चंडीगढ़ रोड, ताजपुर रोड, शिवपुरी तथा बस्ती जोधेवाल समेत ज्यादातर इलाके तकरीबन 4 से 5 फीट पानी में डूब गए और अपने गंतव्य की ओर जाने वाले राहगीर तथा स्कूली बच्चे पानी से बचने लिए कई घंटे तक पुलों तथा ऊंची जगहों पर बंधक बनकर खड़े रहे। जबकि दूसरी तरफ जिला तथा निगम प्रशासन कुंभकर्णीं नींद सोते रहे और देर शाम तक सड़कों से पानी की निकासी के कोई उचित इंतजाम नजर नहीं आए।