बीपीएस मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को 42 कोरोना मरीजों को मिली छुट्टी जिन में 38 मरीज सोनीपत जिले के : उपायुक्त
June 16, 2020
सोनीपत में होगी मोबाइल हेल्थ टीमो की वृद्धि : उपायुक्त
June 16, 2020
Show all

सोनीपत जिला प्रशासन को विभिन्न क्षेत्रों के लिए 2588 स्वयंसेवकों की जरूरत: उपायुक्त पूनिया

संघर्ष सेनानी के रूप में जनसेवा का बेहतरीन अवसर: उपायुक्त श्याम लाल पूनिया

पोर्टल पर करवायें पंजीकरण, हैल्पलाईन 1950 पर मिलेगी पूरी जानकारी

जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले करवायें पंजीकरण

सोनीपत, 16 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस से उपजी आपदा की इस स्थिति में हरियाणा सरकार ने लोगों को जनसेवा का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। कोविड-19 संघर्ष सेनानी (स्वयंसेवक) के रूप में आगे आकर आम जनमानस सहयोग कर सकते हैं। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन को सोनीपत में 2588 संघर्ष सेनानियों की आवश्यकता है। इच्छुक युवा संघर्ष सेनानी बनने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के इच्छुक व्यक्ति ही पंजीकरण करवायें। स्वेच्छा से जनसेवा करने का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए यह बढिय़ा मौका है। स्वयंसेवकों को इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए। जिला प्रशासन को विशेष रूप से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े स्वयंसेवकों की आवश्यकता है। साथ ही सामान्य सेवाओं के लिए भी युवा पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टल ष्श1द्बस्रह्यह्यद्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्बठ्ठ पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। साथ ही हैल्पलाईन नंबर-1950 पर भी इस संदर्भ में जानकारी हासिल कर पंजीकरण करवा सकते हैं।
इस संदर्भ में जिला परिषद के सीईओ डा. संजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन को फिलहाल ढ़ाई हजार से अधिक संघर्ष सेनानियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इनमें 10 टेलि मेड वोल्यूंटियर्ज, 102 नर्सिज वोल्यूंटियर्ज, 82 डाक्टर्स वोल्यूंटियर्ज, 167 इनफ्लूएंजा रिपोर्ट, 1428 जनरल वोल्यूंटियर्ज तथा 638 सोशल वोल्यूंटियर्ज और 161 पैरामेडिकल्स वोल्यूंटियर्ज की जरूरत है। यह सेवाएं देने के इच्छुक संघर्ष सेनानी तुरंत प्रभाव से पंजीकरण करवायें। सीईओ डा. संजय कुमार ने युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वे वैश्विक महामारी से निपटने में सहयोग करने के लिए आगे आएं।

Translate »