हिंदी-पंजाबी पढ़ाने की एक्सट्रा फीस वसूल रहा है लुधियाना का यह स्कूल।चैनल88
March 4, 2020
चैकिंग नाके पर स्टूडैंट बस से निकले कंडोम;कालज प्रधान बोले स्टूडैंट से अवेयरनैस के लिए है बांटते।
March 5, 2020
Show all

हरियाणा की महिला पत्रकार मामले में महिला आयोग की सदस्य और व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने आरोपियों पर कारवाई को लेकर ज़िला प्रशासन से की मुलाकात।

अगर शिकायत जूठी हुई तो आरोपियों पर होगा 182 का मामला दर्ज।

सोनीपत,4मार्च,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो)- महिला पत्रकार इंदु बंसल ने आज राज्य महिला आयोग की सदस्या सोनिया अग्रवाल के नेतृत्व में जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला तथा अन्य गणमान्य लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर उनके विरुद्ध दर्ज किए गए झूठे मुकदमे की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
उल्लेखनीय है कि सोनीपत में महिला पत्रकार इन्दू बंसल के साथ पिता- पुत्र ने मिलकर लाखों की धोखाधड़ी की थी जिसमें एसआईटी जांच के बाद दोनों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 406,420,467,468और471के तहत 2 जनवरी 2020 को मुकदमा दर्ज हुआ था।लेकिन पुलिस ने राजनैतिक दबाव के चलते अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की थी।जबकि दोनों आरोपियों की जिला सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है।इतना ही नहीं आरोपियों ने पुलिस से मिलीभगत के चलते पीड़ित बंसल दंपत्ति पर ही समझौता कराने की नीयत से मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।बंसल दंपत्ति पर स्थानीय पुलिस लगातार दबाव बनाए हुए हैं और विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित करने का भी आरोप है।पुलिस के इसी रवैये से त्रस्त होकर एक मार्च को बंसल दंपत्ति ने गृह मंत्री अनिल विज से भी फरियाद लगाई थी।जिसमें माननीय गृह मंत्री ने उन्हें पूरा न्याय मिलने का भरोसा दिया था साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही थी।
आज उसी कड़ी में राज्य महिला आयोग की सदस्या सोनिया अग्रवाल के नेतृत्व में जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला व अन्य गणमान्य लोगों के साथ जिला पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद इन्दू बंसल ने बताया कि एस.पी. साहब ने डीएसपी मुख्यालय जितेन्द्र सिंह को अविलंब पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने व दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।साथ ही एसपी साहब ने यह निर्देश भी जारी किये कि यदि मामला झूठा पाया जाता है तो शिकायतकर्ता के खिलाफ धारा 182 के तहत कार्यवाही की जाए। एस.पी. साहब के इन आदेशों के बाद पीड़िता इन्दू बंसल ने राहत की सांस ली है।

Translate »