एनएचएआई-44 के रूके निर्माण कार्य की पुन: हो रही शुरुआत: विधायक मोहनलाल बड़ौली
June 27, 2020
सोनीपत (खरखौदा) एसडीएम कार्यालय की कैंटीन की निलामी 29 जून को : श्वेता सुहाग
June 27, 2020
Show all

सोनीपत लघु सचिवालय के भूतल के कार्यालय गैलरी की तरफ से बंद : आशुतोष राजन

सोनीपत, 26 जून 2020चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) उपमंडल अधिकारी (ना.) आशुतोष राजन ने बताया कि 25 जून को लघु सचिवालय के भूतल पर एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस कारण कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर तीन जुलाई 2020 तक भूतल पर स्थित सभी कार्यालयों जिनमें तहसीलदार सोनीपत, खजाना अधिकारी सोनीपत, कार्यभारी अधिकारी सदर कानूनगो शाखा, व जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को गैलरी की तरफ से बंद कर दिया गया है। सभी विभागाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने कार्यालय से एक-एक सेवादार की ड्यूटी कार्यालय के बाहर गैलरी के दोनों तरफ लगाना सुनिश्चित करेंगे।

Translate »