सोनीपत 5 जुलाई 2020,चैनल88 न्यू्ज़ (नवीन बंसल):-
जिले की थाना मुरथल पुलिस ने रिमाण्ड अवधि के दौरान धोखाधड़ी की घटना में संलिप्त सुनील उर्फ सोनू पुत्र बलजीत निवासी मुरथल से दो किवंटल 50 किलोग्राम गेहूं व नगदी बरामद की है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 02 मई को प्रवेश कुमार फूडसप्लाई विभाग सोनीपत ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी कि सुनील कुमार डिपो होल्डर मुरथल ने नमक तेल व गेहू को धोखाधडी से खुर्द बुर्द कर दिया गया है। इस घटना का उक्त प्रवेश कुमार के कथनानुसार कथन अंिकत कर आवश्यक वस्तु अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम में नियुक्त स0उ0नि0 नरेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी सुनील उर्फ सोनू पुत्र बलजीत निवासी मुरथल को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
रिमाण्ड अवधि के दौरान अनुसंधान टीम द्वार कार्यवाही करते हुये गिरफतार आरोपी के बताये अनुसार दो किवंटल 50 किलोग्राम गेहूं, 6 खाली बोरी व 3300 रूपये की नकदी को बरामद कर लिया गया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।