सोनीपत 05 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हुए है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले की सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत पुलिस ने लूट एंव ब्लाईन्ड मर्डर की घटना से पर्दा उठाते हुये घटना मे संलिप्त आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी दीपक पुत्र सत्यवान, अंकित पुत्र शिलवंत निवासी कथूरा, अजय उर्फ सन्नी पुत्र सतबीर, व राहुल पुत्र पालेराम निवासी भण्डेरी जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 28 जून को अजय पुत्र श्री नन्दलाल निवासी सैक्टर-16 फरिदाबाद ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि 6 नामपता नामालूम युवको ने चन्नूलाल उर्फ पप्पू पुत्र रामबाबू निवासी सैक्टर-16 फरिदाबाद का गोहाना की सीमा से होण्डा अमेज कार नं0 एच0आर0 29 एच0-8732 सहित अपहरण कर मोबाइल फोन छिनकर हत्या कर शव को रोहतक पानीपत बाईपास गोहाना की सीमा में डाल दिया है। इस घटना का उक्त अजय के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
बाद में अनुसंधान का कार्य सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत को सौंपा गया। सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत में नियुक्त उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त उक्त आरोपियों दीपक पुत्र सत्यवान, अंकित पुत्र शिलवंत निवासी कथूरा, अजय उर्फ सन्नी पुत्र सतबीर, व राहुल पुत्र पालेराम निवासी भण्डेरी को लूटी गई कार सहित शेखपुरा रोड गन्नौर की सीमा से गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि गला दबाकर हत्या कर शव को बाईपास गोहाना की सीमा में डाल दिया था। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की गहनता से विवेचना जारी है।