– न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर, मामले की विवेचना जारी
सोनीपत 26 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- जिले की आर्थिक अपराध शाखा सोनीपत पुलिस ने धोखाधड़ी की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी गजानन्द पुत्र औमप्रकाश निवासी शेरगढ़ जिला फाजिल्का पंजाब का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 03 मई 2019 को दीपक पुत्र दयाराम निवासी देवनगर सोनीपत ने थाना शहर सोनीपत में शिकायत दी थी कि डा0 गजानन्द निवासी पंजाब, राजेश निवासी सैक्टर-52 जिला गुरूग्राम, नेहा व अमित निवासी कुरूक्षेत्र ने मिलकर स्टार ग्लोबल स्टार कम्पनी बनाकर पेड़ पौधे व मछली पालन के व्यवसाय में रूपये लगाने का लालच देकर मेरे व मेरे साथियों से लगभग 70/80 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है। इस घटना का उक्त दीपक के कथनानुसार कथन अंकित भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
बाद में अनुसंधान का कार्य आर्थिक अपराध शाखा सोनीपत को सौंपा गया। आर्थिक अपराध शाखा सोनीपत में नियुक्त स0उ0नि0 धर्मबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी रवि पुत्र आत्म प्रकाश निवासी हिसार को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपी से धोखाधड़ी से ली गई नकदी के 9 लाख 42 हजार रूपये भी बरामद कर लिये गये थे। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था।
अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त एक और आरोपी गजानन्द पुत्र औमप्रकाश निवासी शेरगढ़ जिला फाजिल्का पंजाब को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर 6 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।