सोनीपत की औद्योगिक इकाइयों के मामले में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए: उपायुक्त
June 29, 2020
सोनीपत में सैलून व नाई की दुकानों के लिए कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्थाई संचालन प्रक्रिया का पालन अनिवार्य -श्याम लाल पूनिया
June 29, 2020
Show all

सोनीपत पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत नशा न करने के लिये छात्रों को विडियों कान्फ्रैन्स के माध्यम से किया प्रेरित

– नशे से होने वाली हानियों के विषय में विस्तारपूर्वक समझा

सोनीपत 29 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार सोनीपत पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शलोग्नो के माध्यम से आम जनता व युवाओ को जागरूक किया जा रहा हैै।
इस सम्बन्ध मेे विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि उप पुलिस अधीक्षक शहर सोनीपत डा0 रविन्द्र कुमार ने आज नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत हिन्दू विद्यापीठ स्कूल के छात्रो को विडियों कान्फ्रैन्स के माध्यम से नशे से होने वाली हानियों के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया। नशा मनुष्य को अन्दर से खोखला कर देता है। जिससे हमारी पाचन क्रिया पर कुप्रभाव पड़ता है और हमारे कोमल शरीर को बर्बाद कर देता है। इसलिए हम सभी ने अपने व अपने परिवार तथा समाज की भलाई को मध्यनजर रखते हुये नशीली वस्तुओं के सेवन से दूर रहना चाहिए। ज्यादातर युवा वर्ग नशे के कारण सामाजिक, मानसिक, आर्थिक व शारिरीक विकास और आध्यमिक रूप से विकलांगता की तरफ अग्रसर हो रहा है। जिससे जन व धन दोनो की हानि होती है। इसी के साथ हिंसा, बलात्कार, चोरी व आत्महत्या आदि अनेक अपराधो के पीछे नशा एक बहुत बड़ा कारण है। नशे के मामले मे युवा वर्ग के अतिरिक्त महिला वर्ग की भागीदारी काफी बढ गई है। जो कि व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन मे तनाव बढने का मुख्य कारण नशा है।
इसके अतिरिक्त सोनीपत पुलिस द्वारा युवाओ एवं आम जनता को शलोग्नो के माध्यम से बताया जा रहा है कि हर समझदार नागरिक का यही सपना, नशा मुक्त हो राज्य अपना। नशा मुक्ति दिवस मनाना है सबके जीवन को स्वस्थ बनाना है। नशा मुक्ति का है संदेश, हो नशा मुक्त मेरा देश। हो नशे से मुक्त प्रदेश, बने सुन्दर स्वच्छ स्वदेश। नशा मे है तेरी बर्बादी, नशा छोड होगी तेरी आजादी। चलो सबको ये जागरूकता फैलाये, नशा मुक्ति दिवस मिलकर मनाये। किसी और से नही वह खुद से लड रहा है, नशे का वह दोस्त जो बन रहा है। नशा चाहे जैसा हो होता यह बेकार, शरीर तोडता बिमारी लाता कर देता लाचार। हर नशा बर्बादी का पैगाम है। नशा नही कभी नही नशे का आदि झेलेगा बर्बादी। जन-जन का यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना देश, नशा छोडो यह बोतल तोडो आदि शलोग्नो के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।

Translate »