सोनीपत 16 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- सोनीपत में सप्ताह में 6 दिन दुकानें खोलने व दुकाने खोलने का समय बढ़ाने की मांग को लेकर तथा सील की हुई 19 दुकानों को खोलने की मांग को लेकर सोनीपत व्यापारी एसोसिएशन व उद्योग व्यापार मंडल के संयोजक विमल किशोर व अनिल गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त की अनुपस्थिति में एसडीएम आशुतोष से मिले तथा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर एसडीएम आशुतोष ने 19 दुकानदारों को प्रशासन के सभी दिशा निर्देश पालन करने बारे शपथ पत्र देकर दुकानें खोलने की बात कही जिस पर सोनीपत व्यापारी एसोसिएशन ने निवेदन किया कि 19 दुकानदारों की तरफ से सोनीपत व्यापारी एसोसिएशन शपथ पत्र देकर आश्वासन देती है कि भविष्य में सभी दुकानदार जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। जो कि एसडीएम महोदय ने सोनीपत व्यापारी एसोसिएशन की यह मांग मान ली। इसके बाद सोनीपत व्यापारी एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को शपथ पत्र भी सौंपा।
और दूसरी तरफ सप्ताह में 6 दिन दुकानें खोलने की मांग पर एसडीएम महोदय ने कहा कि इस बारे में कार्यवाही जारी है जल्द ही उपायुक्त महोदय के संज्ञान में लाकर इस पर भी विचार किया जाएगा।
इस मौके पर भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संध के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता सीटू ने कहा कि सभी व्यापारियों को इस संकट की घड़ी में प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए वह प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर सोनीपत व्यापारी एसोसिएशन व उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमल किशोर ने 19 दुकानों की सील हटाने पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में सभी दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही।
इस मौके पर एसडीएम आशुतोष राजन ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी व्यापारियों को प्रशासन का साथ देना चाहिए प्रशासन व्यापारियों का दुश्मन नहीं है। पर नियम को कड़ाई से लागू करवाना अति आवश्यक है।
इस मौके पर गीता भवन मार्केट के प्रधान सतीश सरदाना कपड़ा मार्केट के प्रधान श्याम लाल सुभाष चौक मार्केट के सचिव धीरज सपड़ा कच्चे क्वार्टर के पदाधिकारी मोहित मनीष कुमार एटलस रोड के प्रधान जय सैनी गुरुद्वारा रोड मार्केट एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार गोहाना रोड से आशीष जैन, लोकेश रोहित आदि दर्जनों दुकानदार मौजूद थे।