हरियाणा के डिप्टी सीएम ने पन्नीवाला मोटा में किया पहले मॉडल स्किल सेंटर का उद्घाटन।चैनल88
March 10, 2020
Director Varadraj Swami Gears up for his next Directorial “Kabaad- The Coin”
March 12, 2020
Show all

सर्वजन कल्याण परिषद् की और से महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन।चैनल88

लुधियाना,8मार्च,चैनल88न्यूज़(ब्यूरो):-महानगर के दरेसी इलाके में स्थित सीता राम मंदिर में सर्वजन कल्याण परिषद् रजि:लुधियाना की ओर से विश्व महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला दिवस पर देश की महिलाओ के जज्बे को सलाम करते हुए प्रधान श्रीमती रीता देवी जी ने कहा कि आज की महिला निर्भर नहीं हैं। वह हर मामले में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हैं और पुरुषों के बराबर सब कुछ करने में सक्षम भी हैं। हमें महिलाओं का सम्मान जेंडर के कारण नहीं, बल्कि स्वयं की पहचान के लिए करना होगा। हमें यह स्वीकार करना होगा कि घर और समाज की बेहतरी के लिए पुरुष और महिला दोनों समान रूप से योगदान करते हैं। यह जीवन को लाने वाली महिला है। हर महिला विशेष होती है,चाहे वह घर पर हो या ऑफिस में।

सर्वजन कल्याण परिषद के प्रधान श्रीमती रीता देवी जी ने तथा चेयरमैन डा० डी. पी. खोसला तथा मैडम संदीप शर्मा ने आल मीडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अमित थापर जी तथा समस्त मेम्बर्स का स्वागत किया,इस अवसर पर श्री अमित थापर जी ने समस्त मेम्बर्स की ओर से देश वशियों को महिला दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा श्रीमती रीता देवी प्रधान एवं चेयरमैन डॉ० खोसला एवं समस्त मेम्बर्स का भी धन्यवाद् किया ,जिनकी वजह से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस मौके पर उपस्थित श्री देविंदर राजपूत,हरि सिंह,कमल अग्रवाल ,प्रमोद कुमार राय,राकेश कुमार राय,वी.के. राय, राजू, सतनाम सिंह,राजिंदर वर्मा, रिंकू कुमार,अमरजीत सिंह सैनी, मनरिक अग्रवाल ,सर्वदेव द्वेदी,अशोक वर्मा,बलजीत सिंह लाटी,सौरव कुमार, एस्ट्रोलोजर श्रीमती ममता अग्रवाल, एडवोकेट सुनीता जी, आदि मेंबर्स मौजूद रहे।

Translate »