Sbi ने 40 बैठने वाली कुर्सियां पुलिस को की डोनेट ।
लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):- भारतीय स्टेट बैंक की न्यू कोर्ट शाखा ने पुलिस लाइन्स लुधियाना में सी. एस. आर. गतिविधियों व डिजिटल फ्रॉड के सम्बंध में पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल, बैंक के डीजीएम प्रणब रंजन द्रीवेदी और आरएम गुरप्रीत कौर की अगुवाई में पुलिस मुलाजिमों को डिजिटल,ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर डीसीपी अश्वनी कपूर, ब्रांच मैनेजर राखी अग्रवाल, एसीपी मनोज गोरसी, बैंक प्रवक्ता पुष्पिंदर सिंह, के डी सिंह व अन्य उपस्थित थे।