लुधियाना(ब्यूरो):-दिल्ली में भगवान रविदास मंदिर तोडने के मामले में रविदास समुदाऐ ने आज पंजाब बंद का ऐलान किया। कांग्रेस द्वारा मिले बंद के समर्थन में आज महांनगर लुधियाना में पूर्ण बंद का असर दिखा। सुबह नौ बजे शहर के प्रमुख चौराहों पर पहुंचने का टाईम था लेकिन बारिश की वजह से प्रदर्शन दस बजे के बाद शुरू हुऐ। जालंधर बाईपास समराला चौंक बस स्टैंड भरत नगर चौंक पर सुबह दस बजे प्रजर्शनकारियों द्वारा रोड जाम कर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर पुतले फुंके गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा ऐमरजैंसी सेवाओं की बहाली का खास ध्यान रखा। शहर की सभी प्रमुख सडकों से ट्रैफिक डाईवर्ट कर बी रोड से निकाला गया। जवाहर नगर कैंप माडल टाउन घुमार मंडी घंटा घर के दुकानदारों ने बताया कि आज के बंद ने आम व्योपारी दुकानदारों का करोडों का नुकसान किया है राखी का सीजन होने से जितना माल दुकानों में भरा था उसकी सेल पर बहुत असर पड़ा है। शहर के सभी माल ओर चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान घुमार मंडी में कुछ मोटरसाईकल सवार प्रदर्शनकारियों ने कुछ खुली दुकानों को बंद कराया। खबर लिखे जाने तक शहर से बंद दौरान किसी अप्रीय घटना का समाचार नहीं है। मुकंमल बंद शांतीपूर्ण की खबरें ही प्राप्त होती रहीं।