लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):- सूफी गायक विक्की बादशाह का हृदय गति रुकनेे से निंधन हो गया और हमेशााा के लिए दुनिया को आज अलविदा कह गए। मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर को उनके दिल में दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए।अस्पताल में कुछ देर ईलाज के बाद उनका निधन हो गया । विक्की बादशाह की उम्र सिर्फ 40 साल के करीब थी।गायक विकी बादशाह जागरण में मा की सुंदर भेटे गाकर माई का गुणगान वी किया करते थे। जिनके जाने से पंजाबी गायकों में शोक की लहर है।