इंस्पेक्टर संदीप को मिला सिटी थाना शहर सोनीपत का कार्यभार व इन्स्पेक्टर प्रशांत को लगाया सायबर सेल का इंचार्ज।
सोनीपत 14 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) – सोनीपत पुलिस अधीक्षक जशनदीप रंधावा ने कल 18 इंसपेक्टरों का ट्रांसफर कर दिया। इन इंस्पेक्टरों में बरोदा थाने की कमान इंस्पेक्टर बदन को जो वर्तमान में गन्नौर थाना प्रभारी थे। उन की जगह गन्नौर थाना की कमान इंस्पेक्टर राजेश को सौपी गयी है। पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर राजीव को मुरथल थाना प्रभारी व मुरथल थाना के प्रभारी सुमित को बड़ी थाना का प्रभारी लगाया गया है। ओर बडी थाना प्रभारी को सदर थाना गोहाना का प्रभारी बनाया गया है। सिटी थाना के प्रभारी रवि को कुण्डली थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर संदीप को सिटी थाना का प्रभारी लगाया गया है। सीआईए 2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर विवेक को राई थाना प्रभारी लगाया गया है। उन की जगह राई थाना से इंस्पेक्टर अनिल को सीआईए 2 इंचार्ज लगाया गया है। सीआईए 1 के प्रभारी नरेंद्र को अब सीआईए गोहाना का इंचार्ज लगाया गया है। सीआईए गोहाना इंचार्ज को अब एवीटी सेल इंचार्ज लगाया गया है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर संदीप को एएनसी सेल इंचार्ज लगाया गया है। इंस्पेक्टर प्रशांत को सायबर सेल का इंचार्ज लगाया गया है। इंस्पेक्टर संदीप को सिटी थाना शहर सोनीपत का प्रभारी लगाया गया है। इंस्पेक्टर सुखबीर को हाईवे से डीआई सोनीपत लगाया गया है। उन की जगह इंस्पेक्टर सुखदर्शन को हाईवे ट्रैफिक इंचार्ज लगाया गया है।