नई दिल्ली,28 मार्च,चैनल88न्यूज़, (ब्यूरो):- शनिवार को केंद्रीय पावर मंत्री आर.के सिंह ने बिजली क्षेत्र के लिए जो राहत पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि लॉकडाउन में बिजली का बिल नहीं भरने पर न तो आपका कनेक्शन कटेगा और न ही कोई जुर्माना देना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों के लिए एक राहत पैकेज की दी मंजूरी दी। केंद्रीय बिजली मंत्री आर.के सिंह ने बिजली वितरण कंपनियों को दिया आश्वासन। बिजली खरीद के लिए जमा की जाने वाली सुरक्षा राशि में 50 फीसदी की राहत दी गई है । केंद्रीय बिजली मंत्रालय की तरफ से राज्यों के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भेजा जा रहा पत्र।