आईजी आरपीएफ करेंगे फोटो खिंचवाने के शौकीन आरपीएफ इंस्पैक्टर की इंन्क्वायरी Channel88News
July 15, 2019
Mumbai Building Collapse मुंबई हादसा 12 की मौत, 5 बचाए गए, अभी भी दबे हुए हैं कई लोग। Channel88News
July 16, 2019
Show all

लुधियाना में डांसिंग वॉरियर्स डांसिंग के प्रोग्राम में बच्चो ने दिखाए अपनी कला के जोहर Channel88News

लुधियाना 14 जुलाई:- लुधियाना के डांसिंग वॉरियर्स डांसिंग इंस्टीट्यूट की तरफ से अपनी 13वीं सालगिरह को लेकर बच्चों के डांसिंग मुकाबलों के समारोह का आयोजन गुरु नानक भवन मिनी ऑडिटोरियम में एकेडमी के मुख्य संचालक सूरज नाहर की अध्यक्षता में किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते सूरज नाहर ने बताया कि यह समारोह का आयोजन का मकसद बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करना है,उन्होंने बताया कि उनकी अकैडमी में 70 से 80 बच्चे डांस सीखते हैं, उन्होंने बताया कि डांसिंग के प्रति उत्साहित और जीत हासिल करने वाले बच्चों को वह हमेशा अपना सहयोग देंगे और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री तक ले जाने में सहायता करेंगे। डांसिंग प्रोग्राम में बच्चों ने डांस के मुकाबलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डांसिंग प्रोग्राम में पहुंचे मुख्य अतिथि महिंद्रा फिल्मों के मालिक गुरदयाल सिंह और निपुण शर्मा,और ए जी फिल्मों के संस्थापक अंशुल और वरुण राजपूत, बुल 18 कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश और कमल मल्होत्रा का प्रोग्राम में पहुंचने पर सूरज नाहर और कोरियोग्राफर अभिषेक भनोट की तरफ से हार्दिक स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सूरज नाहर ने बताया कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर है, जो कि बच्चों में छिपे हुए टैलेंट को सामने लाने में सदैव तत्पर हैं। इस मौके पर समारोह में पहुंचने पर सूरज नाहर ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि आज के युग में बच्चे मोबाइल फोन में इतना उलझ गए हैं कि उन्हें शारीरिक तौर पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिस कारण बच्चे शारीरिक तौर पर सक्षम नजर नहीं आते, सूरज नाहर ने बच्चों के माता-पिता से प्रार्थना करते कहा की बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं बच्चों को खेलो और डांसिंग के प्रति प्रेरणा देनी चाहिए ताकि बच्चे आने वाले समय में अपनी शारीरिक रूप से सक्षम हूं और अपने देश का नाम रोशन कर सकें। डांसिंग वॉरियर्स डांसिंग युद्ध में भाग लेने वाले बच्चे प्राची वर्मा, तीरथ, रूही, नंदिनी, चेतली, मानव हंस, वंश जैन, आनवी, आध्या अन्य बच्चों ने भाग लिया और जीत हासिल की।

Translate »